प्रबन्धक सन्देश
माँ सरस्वती के इस पावन मन्दिर में प्रारम्भ से ही शिक्षाशास्त्र , अंग्रेजी , संस्कृत, समाजशास्त्र , प्राचीन इतिहास, भूगोल, एवं गृहविज्ञान विषयो की कक्षा चल रही है | स्नातक के साथ-साथ स्नातकोत्तर एवं शिक्षा संकाय के पठन-पाठन हेतु प्रबन्ध समिति सक्रिय है |
श्री के० एन० सिंह महिला महाविद्यालय अपने आदर्श एवं नैतिक मूल्यों की रक्षा एवं प्रसार के लिए कृत संकल्प है | महाविद्यालय अपने वाक्य " नास्ति ज्ञानात्परं सुखम " अर्थात ज्ञान से परे सुख नहीं है, के प्रतिपालन हेतु वचनबद्ध, समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा है | हमारा सतत एवं भागीरथ, प्रयास है कि हम संस्था के अपने सुव्यवस्थित मूल्यों के अनुकूल आप को अपने लक्ष्य तक पहुँचा सके एवं संस्कारयुक्त व्यक्तित्व बना सकें, जिससे राष्ट्र की उत्तरोत्तर प्रगति में आप एक महत्वपूर्ण प्रकाश-स्तम्भ बनकर अन्य लोगो का भी मार्ग प्रशस्तकर सके |
आप का मनोबल एवं नैतिक स्तर पर्वत से भी गुरुतर, समुद्र से भी गहरा और आकाश से भी ऊँची होना चाहिए, जिससे कोई भी शक्ति आप की प्रगति को अवरूध न कर सकें |
मेरी शुभकामनाएँ आप के साथ है |
सधन्यवाद
श्री राजबहादुर सिंह
प्रबन्धक