प्रयोगशाला
महाविद्यालय में प्रायोगिक विषय भूगोल, गृहविज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र में सामग्री एवं उपकरणों से पूर्ण सज्जित प्रयोगशालाएं है | प्रायोगिक विषयों का चयन करने वाले छात्राओं द्वारा प्रयोगात्मक कार्य करते समय उपलब्ध उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों का उपयोग विभागीय अनुमति से किया जा सकेगा | प्रयोग के दौरान उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों की टूट-फुट एवं पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा की होगी तथा ऐसी स्थिति में विभागाध्यक्ष द्वारा लगाया गया अर्थदण्ड छात्र द्वारा अनिवार्य रूप से देय होगा |