Admissions

प्राक्कथन

सगड़ी तहसील का मुख्यालय होने के बावजूद नगर पंचायत जीयनपुर में माध्यमिक एवं स्नातक स्तर का कोई भी विद्यालय न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के लिए मालटारी एवं आजमगढ़ भेजना पड़ता था | इसी अभाव को दूर करने के लिए शिक्षा के प्रति समर्पित श्री राजबहादुर सिंह ने एम० एन० लाल पब्लिक स्कूल एवं श्री के० एन० सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना जीयनपुर में की | जो सोच को आगे बढाते हुए बाबू राजबहादुर सिंह ने जीयनपुर नगर में लड़कियों के उच्च शिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए सत्र 2008-09 से श्री के० एन० सिंह महिला महाविद्यालय की स्थापना की | जिसमें सत्र 2008-09 से प्राचीन इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, हिन्दी, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान, विषयो की कक्षाएं प्रारम्भ हो गई है |

महाविद्यालय कला संकाय के सात विषयों की शिक्षा प्रदान करतें हुए भविष्य में बी० एड० एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा हेतु प्रयासरत है |

सधन्यवाद